फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक के द्वारा रविवार को नगला विश्नू में एक लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान जलनिगम के अधिकारी मौजूद रहे।
रविवार को भाजपा विधायक मनीष असीजा ने नगला विश्नू में एक लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का विधि-विधान से हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जल्द ही लाइन पर डलने के बाद हर घर को पीने के लिए गंगाजल मिलेगा। साथ ही नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन रिहायशी गलियों में जलनिगम द्वारा गंगा जल की नई पाइप लाइन डाली जा रही है। वहां ऐसे लोगों के घरों में जहाँ पहले कभी पानी का कोई कनेक्शन नहीं था, पहली बार नये पानी के कनेक्शन होगे। प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा जल निगम द्वारा मय सामिग्री के आपको निःशुल्क कनेक्शन दिए जायेगे। कोई भी अगर पैसे मांगता है तो इसकी सूचना मुझे दें। कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, शिवमोहन श्रोती, राकेश यादव स्थानीय पार्षद, श्याम सिंह यादव, हरिओम वर्मा, किशन मुरारी अग्रवाल, कुक्कू राजोरिया, निहाल सिंह कुशवाह, संजय गोरख, विनोद राठौर, मीरा शर्मा, सुनील मिश्रा, प्रेमचंद शंखवार, मनोज शंखवार, विद्याराम शंखवार, बरिष्ठ नेता सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, प्रेमवीर सविता, अरविंद प्रमोद बघेल, भगवान दास शंखवार, राधेश्याम यादव, मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, लोकेश गुप्ता, भूरी सिंह, केशव देव, लकी गर्ग, अखिलेश शर्मा, भगवान सिंह झा, वीरेश शर्मा, रामवती देवी, कैलाश ओझा, ज्ञान श्रीवास्तव, दुष्यन्त शर्मा, ईसू राठौर, विशाल मोहन यादव, सतीश यादव दादाजू, शिवम ठाकुर, सतीश शास्त्री, रामकेश झा, विक्की वाजपेयी, अमित विद्यार्थी, रविन्द्र शर्मा, लोकसभा प्रभारी अमित गुप्ता, अतुल यादव, अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।