कानपुर, जन सामना ब्यूरो। धेनु ग्रुप के निवेशकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मालरोड कानपुर में प्रधान कार्यालय खोलकर गौ उत्थान के नाम पर रिजर्व बैंक तथा कृषि मंत्रालय के फर्जी प्रपत्र बनाकर कंपनी के निदेशकों ने उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यो में 40 कार्यालय खोलकर 150 करोड़ रुपये आम जनता से ठग लिए 2016 से भुगतान करना बंद कर दिया तथा सभी कार्यालय भी बंद कर कंपनी संचालक अनिल तिवारी, देवेंद्र तिवारी व उनके साथी फरार हो गए निवेशकों के अब तक लगभग 20 मुकदमे विभिन्न जिलों से लिखाये गये लेकिन सही कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रधान कार्यालय थाना छावनी में होने के कारण मुख्य कार्यवाही यही से होनी है 2 निदेशकों को जेल भेजकर थाना छावनी ने मुख्य लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सारे निवेशकों का धन डूबता नजर आ रहा है जबकि अभियुक्त भय मुक्त होकर घूम रहे हैं। शीघ्र गिरफ्तारी व संपत्ति सीज करने तथा त्वरित विधिक कार्यवाही करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के द्वारा ज्ञापन दिया गया।