Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाप्त होगा अनशन, कल से शुरू होगा नाला निर्माण

समाप्त होगा अनशन, कल से शुरू होगा नाला निर्माण

रूधऊ मुस्तकिल में नाला निर्माण के लिए रेलव अधिकारियों से मिले एडीओ और ग्राम प्रधान
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नाला निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीणों का अनशन शीघ्र ही समाप्त हो सकता है। नाला निर्माण की स्वीकृति के लिए पंचायत अधिकारी रेलवे अधिकारियों से मिले।
पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी पर ग्रामीण विकास कार्यो की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। ग्रामीण गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं। 35 दिन से अनशन कर रहे ग्रामीणों की समस्या को लेकर सीडीओ नेहा जैन भी मौके पर गए थे लेकिन ग्रामीण नाला निर्माण प्रारंभ न होने तक अनशन करने की मांग पर अड़े थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम नेहा शर्मा ने नाला निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान नूरबानो ने बताया कि जिस जगह पर नाला निर्माण होना है उसमें कुछ जगह रेलवे की है। ऐसे में बुधवार को ग्राम पंचायत सचिव रामशंकर और ग्राम प्रधान पति साबिर अली रेलवे अधिकारियों से मिले। उन्होंने रेल अधिकारियों से मौके पर जाकर पैमाइश कराने की मांग की। इस पर रेल अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। संभवतः गुरुवार से नाला निर्माण का ककार्य प्रारंभ हो जाएगा। उसके बाद जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।