उसायनी रोड पर रोडवेज बस और ट्रक की हुयी टक्कर
डीएम नेहा शर्मा ने घायलों को भिजवाया जिला अस्पताल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों में से चार लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जसराना क्षेत्र देर रात्रि में बारातियों से भरी बस गौवंश को बचाते समय पलट गयी थी। वही आज दोपहर बाद टूण्डला के समीप रोडबेस बस-ट्रक से टकरा गयी। जिसमें घायलों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा अपने वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। जिलाधिकारी के सरानीय कार्य से जनपद में चर्चा रही।
विगत रात्रि में जसराना क्षेत्र के जाजुमई स्थित पीताम्बरा कोल्ड के समीप बारातियों से भरी बस गौवंश को बचाते समय अनियन्त्रित होकर पलट गयी। बस में सवार लोगो की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। लोगो ने राहत कार्य करते हुए घायल आगरा के शाहगंज निवासी नरगिस गुडिया मटसैना के किन्नर गांव निवासी रेशमा, एटा के गांव भोडेला निवासी अनिम खान को उपचार के लिए जिला अस्तपाल भेजा गया। कुछ लोगो को वही से उनके घर भेज दिया था। घायलों ने बताया कि जनपउ एटा के अवागढ़ क्षेत्र निवासी शान मौहम्मद के पुत्र जान मौहम्मद की बारात सिरसागंज के गांव अहमदपुर में आयी थी। बारात चढ़ने के बाद कुछ लोग दाबत खाकर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। गनीतम थी कि बस में अधिक लोग नही थी बरना बडा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन द्वारा गाडी को सड़क पर लाया गया। वही दूसरी घटना में बुधवार की साॅय आगरा से लौट रही जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आने के समय उसायनी के समीप एक रोडबेज बस ट्रक से टकरा गयी। उसी दौरान घायलो की चीख-पुकार सुनकर मौके से गुज रही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपनी गाडी से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही इलाका पुलिस को तत्काल फोन पर राहत कार्य में लगकर घायलों को उपचार के लिए एक-एक कर जिला अस्पताल पहुंचवाने का भी कार्य किया। जिलाधिकारी के इस कार्य को देख मौके पर खडे लोग चर्चा कर रहे थे। अधिकारी जनपद में हो तो इस प्रकार के जो अपने ही वाहन से घायलों को उपचार के लिए भिजवा रहे है।