Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरसीसी नाला निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

आरसीसी नाला निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

नाला निर्माण की मांग को लेकर 39वें दिन भी जारी रहा अनशन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी मार्ग पर जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन ने नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया लेकिन शनिवार को उसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरसीसी की जगह ईंटों से नाला निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में काम कर रहे मजदूर बीच में ही चले गए। खुदाई होने की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है।
पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल में ग्रामीणों की मांग है कि नाला निर्माण कराया जाए। जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया। कार्य शुरू होने के तीसरे दिन कार्य को ग्रामीणों ने इसलिए रुकवा दिया कि नाला आरसीसी के स्थान पर ईंटों से बनाया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के चलते काम कर रहे मजदूर कार्य छोड़कर चले गए। मौके पर नाला बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। शनिवार को गड्ढे में फंसकर एक स्कूली बस पलटने से बच गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। अनशन पर बैठने वालों में आरपी नागर, रामप्रकाश कुशवाह, बीएस गौतम, विनोद यादव, सुरेन्द्र यादव, रामसेवक बघेल, सेवाराम सोलंकी, हिमांशू सविता, सौदान सोलंकी, छोटेलाल, नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।