थाना उत्तर पुलिस को मिली सफलता
बिक्री हेतु लिये गये 195000 रूपये की बरामदगी भी मिली
तीन अभियुक्तो को मय ट्रक के साथ किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद मे अपराधियो एवं शराब तस्करो के विरूद्ध एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार दुबे द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अपने हमराही पुलिस बल के साथ प्रातः करीब साढ़े चार बजे मोहाली पंजाब से फर्जी कागजात तैयार कर तस्करी हेतु ले जा रही 1200 पैटी अंग्रेजी शराब अवैध तस्करी व बिक्री में लिप्त तीन अभियुक्तगण को ट्रक सहित गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से उक्त शराब की अवैध बिक्री हेतु जब्त किये गये 195000 रूपये बरामद किये।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने ये जानकारी देते हुये बताया कि बरामद शराब की बाजार में कीमत लगभग 4032000 रूपये है। उक्त गिरफ्तार किये गये चालक गुरूसेवक सिह, केवल अरोडा व उसके साथी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 15 नवम्बर 2018 को मोहाली डिस्टलरी से 12000 पेटी शराब लोड करके चला था। यह शराब सुपरवाइजर हैरी ने लोड कराते हुये कहा था कि फिरोजाबाद निकल जाने के बाद मुझसे बात कर लेना मैं आगे का रास्ता बताउँगा। फिरोजाबाद आने के बाद जब मैने हैरी से बात की तो उसने सिरसागंज से आगे टोल से पहले रूकने के लिये कहा और बताया कि कुछ देर मे तुम्हारे पास एक फोन आयेगा उस आदमी से बात कर लेना जब ट्रक को टोल से पहले पाटिल ढाबा के पास रोका तो मोबाइल नंबर 9896866309 पर गुरूदेव नाम का आदमी के मोबाइल नंबर से काॅल आयी। जिसने स्वयं के पाटिल ढाबा पर पहुंचने की बात कही। कुछ ही देर में वह सफारी गाड़ी से भूरी सिंह नाम के लड़के को लेकर आया। गुरूदेव ने 195000 रूपये देते हुये कहा कि मेरी हैरी से बात हो गयी है। मै तुम्हारे साथ भूरी सिह को भेज रहा हूं तुम लोग ट्रक मे इसे साथ बिठाकर ले जाओ। मैं जहां बताऊ वहां शराब उतार देना। बाकी रूपया तुम्हें वहीं पर मिल जायेगा। भूरी सिंह के साथ वापस फिरोजाबाद आने पर पकडे़ गये है। इन सभी से की गयी जानकारी से यह पाया कि अवैध शराब तस्करी मे लिप्त यह लोग शराब के फर्जी कागजात तैयार करके निकले थे और और पूर्व नियोजित तरीके से रास्ते मे शराब को अवैध रूप से बेचने का सौदा कर 195000 रूपये प्राप्त कर लिये। इस अपराध में मौहाली डिस्टलरी मे काम कर रहे हैरी तथा गुरूदेव निवासी रजोरा थाना शिकोहाबाद की मुख्य भूमिका रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में गुरूदेव सिह पुत्र मंजीत सिह निवासी ग्राम सैहपुर थाना पट्टी जनपद तरणतारण पंजाब, केवल अरोरा पुत्र बनवारी लाल अरोरा निवासी मकान नंबर 8/5 बैंक कालौनी मनीमजरा थाना मनीमजारा चंडीगढ़, भूरीसिह पुत्र छोटेलाल यादव निवासी 2463 मीरा कटरा शिकोहाबाद थाना शिकहाबाद जनपद फिरोजाबाद हैं। वाछिंत अभियुक्तों में हैरी सुपरवाइजर, गुरूसेवक, राकेश गाड़ी मालिक हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर रवीन्द्र कुमार दुबे, उपनिरीक्षक श्यामपाल सिंह, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल लक्ष्मन सिंह आदि रहे।