फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में हुआ है। वे दिव्यांग व्यक्ति आवेदन कर सकते है। ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पति दिव्यांग हो तो 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं पत्नी दिव्यांग हो तो 20 हजार रूपये एवं पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग हो तो एक मुक्त राशि 35000 हजार रूपये दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जायेगी। जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है ऐसे दिव्यांगजन विभाग की बेबसाइट पर लाॅग इन कर सकते है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुपम राय ने दी है।