Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुंभ मेला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्में भी बनाकर प्रदर्शन कराया जाए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

कुंभ मेला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्में भी बनाकर प्रदर्शन कराया जाए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

कुम्भ मेले के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराने हेतु व्यापक मास्टर प्लान बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
शासन एवं मण्डल तथा जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण अपने स्टेशनरी पर कुम्भ के मोनोग्राम का प्रयोग करेंरू मुख्य सचिव
शासन एवं मण्डल तथा जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण अपने स्टेशनरी पर कुम्भ के मोनोग्राम का प्रयोग करेंरू डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
शासकीय भवनों सहित सार्वजनिक स्थानों एवं परिवहन निगम की बसों पर भी कुम्भ मेला-2019 के आयोजन के सम्बंध में व्यापक जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जायेंरू मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों सहित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आगामी कुम्भ मेले के आयोजन में सम्बंधित विभाग विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार कार्य हेतु उपलब्ध धनराशि का उपयोग बेहतर ढंग से कराने हेतु एक्शन प्लान आगामी 07 दिसम्बर, 2018 तक अपर मुख्य सचिव, सूचना अथवा मण्डलायुक्त, प्रयागराज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में विभागीय बजट के अंतर्गत धनराशि उपलब्ध न हो ऐसे विभाग भी विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक सामग्री यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराने हेतु व्यापक मास्टर प्लान बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि शासन एवं मण्डल तथा जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण अपने स्टेशनरी पर कुम्भ के मोनोग्राम का प्रयोग करें।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला-2019 के आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सम्बंधित विभागों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागों द्वारा प्रजेंटेशन हेतु महत्वपूर्ण एवं तथ्यात्मक टिप्पणी, प्रचार-प्रसार हेतु सूचना विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं तथा उपलब्धियों का विवरण यथाशीघ्र सूचना विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।
डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये हैं कि कुम्भ मेला-2019 के सफल आयोजन हेतु दिल्ली, लखनऊ एवं मुम्बई सहित अन्य महत्वपूर्ण हवाई अड्डों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकतानुसार होर्डिंग्स अथवा अन्य प्रचार सामग्रियों का व्यापक प्रयोग सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शासकीय भवनों सहित सार्वजनिक स्थानों एवं परिवहन निगम की बसों पर भी कुम्भ मेला-2019 के आयोजन के सम्बंध में व्यापक जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री का उपयोग कराया जाये। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्में भी बनाकर उनका प्रदर्शन कराया जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव, परिवहन, आराधना शुक्ला, मण्डलायुक्त, प्रयागराज आशीष कुमार गोयल, सूचना निदेशक, शिशिर सहित सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।