हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांशीराम कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कॉलोनी में सभी खम्बों की लाइटें बन्द पड़ी हैं। सड़कें टूटी हुई हैं। कॉलोनी को पालिका में समलित नहीं किया गया है। सीवर लाइन चोक पड़ी हुई है। आये दिन अपराधी घटनायें करते रहते हैं, इसलिये पुलिस चौकी स्थापित की जाये। वन विभाग द्वारा लगाये सुरक्षा गार्डों को तोड़कर असामाजिक तत्व बेच देते हैं। कॉलोनी के पीछे के हिस्से में गन्दगी का घोर साम्राज्य छाया हुआ है जिसके कारण कभी भी बीमारी फैल सकती हैं।
उक्त सभी समस्याओं को जल्दी दूर कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से सोसयाटी के पदाधिकारी रूपकिशोर वर्मा, अजय वर्मा, उदयवीर सिंह, हरस्वरूप माहौर, अरविन्द गोयल, योगेन्द्र कुमार, फरियाद अली, देव वर्मा, सुरेशचन्द्र, हरिओम सविता, रामअवतार आदि ने की है।