Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब और अनाथ बच्चों की सेवा के लिये आगे आकर सहयोग करना चाहिये

गरीब और अनाथ बच्चों की सेवा के लिये आगे आकर सहयोग करना चाहिये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गरीब और अनाथ बच्चों की सेवा के लिये सभी लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिये। मातृ छाया साधना केंद्र में रहने वाले अनाथ बच्चे तमाम सुविधाओं से वंचित हैं। हमें अपने व्यापार और नौकरी में से थोडा सा हिस्सा गरीब लोगों के लिये अवश्य निकालना चाहिये। आगरा रोड सरस्वती शिशु मंदिर के निकट मातृ छाया साधना केंद्र में आप और हम सेवा दल द्वारा आयोजित नवीन भोजनशाला के निर्माण को लेकर आयोजित समारोह को उद्योगपति अभय गर्ग सम्बोधित कर रहे थे।
उद्योगपति सुमत प्रकाश जैन लोहिया के प्रयासों से करीब 220 वर्ग में करीब 18 लाख रूपये से बनने वाली भोजन शाला का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मातृ छाया साधना केंद्र में देख रेख कर रहे कल्याण सिंह ने कहा कि जिस तरह आप और हम सेवा दल से जुडे लोगों ने काफी व्यवस्थित ढंग से भोजनशाला का निर्माण कराया है। जिसके चलते अब चार कमरों का निर्माण कार्य भोजनशाला के ऊपर शुरू हो गया है और शीघ्र ही अब कक्षा 8 तक के विद्यालय की मान्यता इस विद्यालय को मिल जायेगी।
समारोह को मंचासीन उद्योगपति रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले, ध्रुब बाबू अग्रवाल हींग वाले, पीसी बागला डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. मोहन लाल जैन, जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, चंद्रबिहारी अग्रवाल, विजय जैन लोहिया सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित करते हुए आर्थिक सहयोग की घोषणा किये जाने के चलते निर्माण कार्य के लिये करीब 11 लाख रूपये की धनराशि एकत्रित हो गयी। समारोह में तमाम लोगों ने ढाई लाख, दो लाख, एक लाख के साथ साथ 11-11 हजार रूपये देकर आर्थिक सहयोग दिया और 1100 रूपये की सदस्यता भी ग्रहण की। समारोह का शुभारम्भ डा.श्याम वर्मा द्वारा ईश वंदना करके किया गया।
योग का प्रशिक्षण देने वाले डा.श्याम वर्मा ने कहा कि शहर में तमाम लोग ब्लड प्रेशर और डायबटीज से पीडित हैं। लेकिन गांव के लोगों में यह बीमारी देखने को नही मिलतीं। इसका मतलब तो यह है कि वह शारीरिक परिश्रम करते हैं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से योग करने का आग्रह किया जिससे वह स्वस्थ्य रह सकें। उन्होंने मातृ छाया साधना केंद्र के बच्चों का निःशुल्क उपचार करने की भी घोषणा की। समारोह को मनमोहन अग्रवाल, बुद्वसैन आर्य, वरिष्ठ पत्रकार लालता प्रसाद जैन, योग का प्रशिक्षण देने वाले राजकुमार गुप्ता, डा. संजीव अग्रवाल, अपना घर के अध्यक्ष मदन मोहन वाष्र्णेय, श्रवण कुमार अग्रवाल, कमलेश जैन लाल वाले, पुनीत अग्रवाल, पराग अग्रवाल, मयंक जैन, दिनेश कुमार हुंडी वाले, प्रवीन अग्रवाल, राजेश हींग वाले, अतुल जैन एड., किशन कुमार अग्रवाल, पुलकित जैन, अनिल जैन, अरूण जैन, धन्य कुमार जैन सोगानी, अरूण बसंल, मनू जैन, गौरव अग्रवाल बाॅबी, पुनीत गर्ग, पराग गर्ग, मनीष जैन कृषि, शिवकुमार बंसल आदि मौजूद थे। संचालन डा. मोहनलाल जैन ने किया।