Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला जज के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त

जिला जज के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त

ग्राम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर चल रहा था अनशन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में बने ग्राम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती कराए जाने की मांग को लेकर विगत 18 दिन से चल रहा अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। जिलाा जज के आश्वासन पर ग्राम न्यायालय जाओ संघर्ष समिति ने अनशन समाप्त कर दिया।
ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति के संयोजक चोब सिंह आर्य विगत 18 दिन से मजिस्ट्रेट की तैनाती कराए जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम और जिला जज को भी ज्ञापन देकर मजिस्ट्रेट की तैनाती करवाए जाने की मांग की थी। अनशन को कांग्रेस के अलावा अन्य राजनैतिक संगठनों और अधिवक्ताओं का भी समर्थन मिल रहा था। चोब सिंह आर्य ने बताया कि जिला जज ने भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उनके ज्ञापन को उच्च न्यायालय के लिए भेज दिया गया है। वहां से मजिस्ट्रेट मिलने पर तैनाती करा दी जाएगी। आश्वासन मिलने पर मंगलवार को अनशन समाप्त कर दिया गया। अनशन समाप्ति के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिसौदिया, शिवकुमार निषाद, जयकिशन झा, कन्हैया शर्मा, सत्यनारायन राजमल आदि कांग्रेेसी मौजूद रहे। संघर्ष समिति के श्रवण कुमार शर्मा, विजेन्द्र सिंह, सुखवीर, राजन, ममता सारस्वत, अनिल कुमार, रामकिशन, बृजमोहन सिंह, ओमप्रकाश, राजकुमार भारती आदि मौजूद रहे।