Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईसा मसीह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

ईसा मसीह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

ख्रीस्ती कलीसिया घाटमपुर ने क्रिसमस डे पर दिया शांति का संदेश
कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित लक्ष्मण दास छात्रावास मैदान में मंगलवार को कलीसिया घाटमपुर द्वारा क्रिसमस डे पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीण आंचल व नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर ईसा मसीह के जन्म दिवस पर प्रार्थना में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पादरी जगराम सिंह ने प्रार्थना करके शुरू की। वहीं पर चर्च के बच्चों ने परमेश्वर की आराधना की जिसमें नारे लगाव और गांव रे झंडा मसीह का फैलाव रे चले हो तुम खुदा के साथ रास्ता सकरा है आज का दिन यहोवा ने बनाया है। आदि गीत एलिजाबेथ पूनम सरिता शिखा रूत ने गाए। मुख्य अतिथि वाईआर पटेल निर्देशक आॅल इंडिया रेडियो छत्तीसगढ़ सुधाकर पवार नेशनल निर्देशक एमपी नई दिल्ली को माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पवार ने अपने संबोधन में बताया कि प्रभु यीशु मसीह संसार में पापियों के लिए जगत में पैदा हुए और उनके कल्याण के लिए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। दफनाए गए और तीसरे दिन जी उठे। मुख्य अतिथि वाईआर पटेल ने पवित्र बाइबल से शांति का संदेश दिया और बताया कि दुनिया में हर परेशान और निराश दुखी व्यक्तियों के लिए प्रभु यीशु ने मार्ग तैयार किया है। इस मौके पर एकता और शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही बच्चों ने ईसा मसीह का जन्म स्वच्छता शिक्षा के ऊपर नाटक का मंचन किया। इसको मौजूद अतिथियों ने तालियां बजाकर सराहा। कार्यक्रम में रंजना, अंजना, काजल जोनाथन जेम्स अलीजा जैन ज्योति हारून रंजीत अनुष्का जाॅर्ज ने रिकाॅर्डिंग पर नृत्य किया और केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया साथ ही क्रिसमस डे पर बधाइयां दी गई। मुख्य सहयोगी मंजू लता, माया रंगीला, केशव प्रसाद, रामजीवन, जयराम, रामबाबू, शिवचंद, शिव आसरे जोशी और आरती मालवीय आदि लोग मौजूद रहे।