कानपुर, धर्मेन्द रावत। शहर काग्रेस कामेटी ने भगवान हनुमान को भिन्न भिन्न जाति से जोड़ कर अपमानित किये जाने के विरोध में काग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान के चित्र के साथ मैं राम भक्त हू कृपया मुझे जाति से न जोड़े हनुमान जी का अपमान बन्द करो के नारे लगाये और इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ता अपने अपने गले में जय हनुमान की लालवर्ण पट्टियाॅ डाले थे। कागे्रसी नेता शैलेन्द्र दीक्षित ने कहा कि भाजपा के नेता व प्रदेश के मुखिया भगवान हनुमान जी को जातियों से जोड़कर हिन्दू जन मानस की श्रद्वा का अपमान कर रहे हैं और हिन्दू देवी-देवताओं का उपहास उड़वा रहे है, जो असहनीय है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हनुमान जी का अपमान बन्द नही किया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर भाजपा एवं बयान देने वाले नेताओं का विरोध करेगी। पूर्व केन्द्रीय मत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि राजनीति के लिये देवी देवताओं के नाम का दुरूपयोग करना असमाजिक कृत्य इसकी निंदा सभी को करना चाहिए। इस मौके पर शैलेन्द्र दीक्षित, रवि सिंह, देवी प्रसाद तिवारी, प्रतिभा पाल, विनोद सिंह, सुशील वेदी, निसार खान, संजय श्रीवास्तव, विमल, निश्चय, शबनम, आदिल, शिव गोपाल सिंह, नरेन्द चंचल, तुषार शास्त्री आदि काग्रेसी नेता मैजूद थे।