Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री फसल बीमा 2018-19 में बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा 2018-19 में बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी मौसम 2018-19 में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 निर्धारित है। रबी मौसम में बीमित फसल, प्रति है0 बीमित राशि तथा प्रति है0 कृषक द्वारा प्रीमियम की धनराशि का विवरण फसल गेंहू हेतु प्रति हे0 बीमित राशि रू0 में 58690 तथा प्रति हे0 कृषक द्वारा देय प्रीमियम की धनराशि (रू0 में) 880.35 है। इसी प्रकार चना हेतु 49199, 737.99 तथा लाही-सरसों हेतु 43467, 652.01 है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने सभी गैर ऋणी कृषको से अपील की है कि बैक पासबुक, आधार कार्ड, खतौनी, फसल बुबाई का क्षेत्रफल से सम्बन्धित स्वं प्रमाणित पत्र व  प्रीमियम की धनराशि के साथ जनपद के बैंक, सम्बन्धित ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर तैनात बीमा कम्पनी के एजेण्ट तथा काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा कराकर फसलों में होने वाले नुकसान जैसे- वर्षा, तूफान, आॅधी, ओलाबृष्टि, जल भराव से होने वाले नुकसान कि लिए 72 घण्टों के अन्दर  टोल फ्री नम्बर 18002093536 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर फसल में होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकते है।