गुरुद्वारा परिसर में मनाया गया शहीदों का बलिदान दिवस
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा गरीबों को बांटे गए कंबल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा गुरू गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह का शहीदी दिवस बुधवार को गुरूद्वारा पर मनाया गया। इस दौरान गरीबों को कंबल वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार देश व हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान हुआ। उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। देश और धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान होने वाले सबसे कम उम्र के जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह थे। मुगल बादशाह बजीर खान ने सात व नौ वर्ष की आयु में ही उन्हें दीवार में जिंदा चिनवा दिया था। एसडीएम रामसूरत पांडे ने उनसे जुड़े जीवन के बारे में बताया। इस दौरान गरीब और असहायों को कंबल वितरित किए गए। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी ने कहा कि छोटे साहिबजादों की शहीदी सारा संसार जानता है। संस्था द्वारा क्रांतिकारियों के सम्मान में मुहिम चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य बाल दिवस के मौके पर गुरू गोविंद सिंह और बाबा फतेह सिंह के इतिहास को स्कूलों में पढ़ाया जाए। इस मौके पर चेयरमैन रामबहादुर चक, सरदार मनप्रीत सिंह कीर, मनमिंदर सिंह, सरनजीत सिंह, रविन्द्र लाल सारस्वत, मनमोहन सिंह, सतनाम कौर, तेजिन्दर कौर, प्रतिपाल सिंह, श्याम सोलंकी, रमेश पाराशर, हरपाल सिंह, चंपाराम, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।