Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्राओं ने अशिक्षा पर किया प्रहार

नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्राओं ने अशिक्षा पर किया प्रहार

नगला मुरली में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
राम सिंह महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का चल रहा था कार्यक्रम
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राम सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नगला मुरली में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए अशिक्षा पर जोर दिया गया। अतिथियों द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. रामवीर सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि काॅलेज चेयरमैन डाॅ. आरएस चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य सामाजिक सेवा और देशहित में कार्य करना होता है। एनएसएस में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त और 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली परेड में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस परेड में 200 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है। इस बार आगरा विश्वविद्यालय से दो छात्राओं का चयन किया गया है। इनमें दोनों छात्राएं फीरोजाबाद से हैं। काॅलेज चेयरमैन ने कहा कि शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को अन्य क्षेत्रों में बढ़ने का मौका काॅलेज में दिया जाता है। प्राचार्य डाॅ. बीपी सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। काॅलेज प्रबंधक डीपी सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने दहेज हत्या, नारी सशक्तिकरण और शिक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। अतिथियों द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एचपी सिंह, राजप्रपताप सिंह, रवि शर्मा, शुभम सिंह, संदीप, सीपी सिंह, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।