सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। डीएम डा. रमाशंकर मौर्य द्वारा लिए गये गोवंश के प्रति निर्णय को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्र से गोवंश को लाकर पराग डेयरी में बंद किया जा रहा हैं यहां करीब एक हजार से अधिक गोवंश अब तक बंद किए जा चुके है। बता दें कि डीएम ने आवारा गोवंश के घूमने के कारण हो रहे किसानों के नुकसान और सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक प्रमुख कदम उठाया था। जिसमें बंद पडी पराग डेयरी में इन गोवंश को रखा जाए। वहीं उनके खाने पीने और रहने की सुविधा की जाए। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियो के साथ चिकित्सकीय टीम का गठन कर दिया गया। जिससे पशुओं के बीमार होने पर उनका उपचार भी हो सके। अधिकारियों के माध्यम से जानकारी हुई है कि अब तक पराग डेयरी में लगभग एक हजार की तादात में गोवंश रखे जा चुके हैं ग्रामीण अपने नाम एक रजिस्टर में दर्ज कराकर यहां गोवंश को छोडने आ रहे है।