Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पशुओं की हालत देख पूर्व ऊर्जामंत्री ने दिया धरना

पशुओं की हालत देख पूर्व ऊर्जामंत्री ने दिया धरना

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल नष्ट करने की समस्या से निजात पाने के लिए डीएम द्वारा गोवंश को पराग डेयरी में भूसे की तहर भरने को लेकर क्षुब्ध पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय ने पराग डेयरी पर धरना प्रदर्शन किया। जिसे देख अधिकारियों को हाथ पांव फूल गये।
बता दें कि शुक्रवार को लेकर बसपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक रामवीर उपाधयाय द्वारा निर्धारित धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर जिला प्रशासन ने एसडीएम को रामवीर उपाध्याय के आवास, पर भेजा जहां एसडीएम के अनुरोध पर विधायक पहुचे पराग डेरी, और वहां जानवरो की हालत देखकर उनका गुस्सा सातवंे आसमान पर चढ गया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जानवरों की हालत पर रहम खाने की बात कहीं उन्होंने कहा कि जानवर जो प्रकृति की धरोहर है इनसे ही मनुष्य का पालन पोषण होता आया है, आज इनकी यह हालत है वहीं श्री उपाध्याय को देखकर मौजूद चिकित्सकों की टीम बीमार जानवरो का उपचार करने जुट गईं। रामवीर उपाध्याय ने एसडीएम से जल्द ही जानवरो के रख रखाव की उचित व्यवस्था व खाने पीने का करे सही प्रबन्ध कर किसानों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।