Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गरीबों को वितरण किये कम्बल

डीएम ने ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गरीबों को वितरण किये कम्बल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रागढ़ में जनपद में शीतलहर के प्रकोप से बचाने के चलते गरीब असहायों को ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलास्तरीय कंबल वितरण कार्यक्रम में करीब 650 कंबलों का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, ईओ आदि को निर्देश दिये है कि लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख चिन्हित स्थानों में अलाव जलवाये तथा उनका निरीक्षण भी करे तथा गरीबों को कम्बल भी वितरण करते रहे। जिलाधिकारी ने गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के चलते जिलास्तरीय कंबल वितरण में तहसील भोगनीपुर, मैथा, अकबरपुर, सिकन्दरा, डेरापुर, रसूलाबाद तहसीलओं से आये करीब 650 लोगों को कम्बल दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, तहसीलदार अकबरपुर ऋषिकांत राजवंशी आदि अधिकारियों ने भी लोगों को कम्बल दिये।