Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता मंच का हुआ शुभारंभ

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता मंच का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता फोरम की लान्चिंग हुई। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ के बाद अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी विभाग अपने-अपने विभाग के नाम से फोरम बनाकर नोडल अधिकारी नामित करेगें जिससे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर पर सक्रिय होगा और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होने लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनावों में प्रयास के बावजूद मत प्रतिशत कम रहता है जबकि निकाय चुनावों में स्थिति भिन्न रहती है। इसलिए मतदाताओं को उनके एक-एक वोट का राष्ट्रय महत्व क्या है ये बताना है और आने वाले चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी जागरूकता फैलानी है। नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा ने जागरूकता कार्यक्रमों के तहत किए जाने वाले प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। वोटर्स को वोट के महत्व के बारे में बताने तथा मजबूत लोंकतंत्र के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में क्या कर सकते हैं, बताया। स्कूलों-कालेजो में छात्र-छात्राओं को ईवीएम, वीवीपैट के बारे में जानकारी देने के साथ ही मतदाता पंजीकरण के लिए जागरूक कराया जाएगा। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार आदि अधिकारी, रजत गुप्ता, नवीन दीक्षित आदि मौजूद रहे।