Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भट्ठा मालिक व प्रधान के विरुद्ध, जेई ने दर्ज कराया मुकदमा गिरफ्तारी के लिये की नारेबाजी

भट्ठा मालिक व प्रधान के विरुद्ध, जेई ने दर्ज कराया मुकदमा गिरफ्तारी के लिये की नारेबाजी

डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बीते बुधवार को बिजली विभाग ने मेगा शिविर में किसी बात को मामूली बात को लेकर भट्टा मालिक ने बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता कर लगभग आधा घंटे तक हुए बवाल के बाद सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह नेआरोपी भट्टा मालिक व उसके साथियों को थाना पर ले आये थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।
अवर अभियंता उपखंड डेरापुर हरी प्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर विद्युत शिविर में भट्टा मालिक लाल सिंह व प्रधान टिंकू सिंह बिल संशोधन की बात को लेकर विनोद लिपिक के साथ उलझ कर मारपीट करने लगे जिसका विरोध करने पर रिवाल्वर लगाकर धमकाने लगे सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा उपखण्ड अधिकारी रूरा को जान से मारने की धमकी देने की तहरीर पर लालसिंह व टिंकू सिंह पर विधुत कर्मियों के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा व जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर विधुत कर्मियों ने एक जुट होकर थाना पुलिस पर हीलाहवाली के आरोप लगा कर उक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारा उपखंड कार्यालय में नारेबाजी की। इंचार्ज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।