मैथा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। तहसील मैथा में राशन विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्र्ष्टाचार में लिप्त विभाग से जनता में रोष उस समय व्याप्त हो गया जब सप्लाई इंस्पेक्टर के बाबू दिलीप द्वारा जनता से पैसे मांगने लगे कुछ लोग पैसा पहले भी दे चुके थे जिनका काम अभी तक न किये जाने से उनमे आक्रोश व्याप्त हो गया। जिससे सदर विधायिका प्रतिनिधि निर्मला तिवारी व आशुतोष तिवारी, राघव शुक्ला के साथ आए लोगों ने अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया के साथ राशन विभाग में ताला लगा दिया गया। जब तक एसडीएम महोदय नहीं आ जाते तब तक यह नहीं खुलेगा जनता के रोष को देखते हुय बाबू दिलीप भाग खड़े हुये तथा एसडीएम महोदय के आ जाने पर सभी लोगों को राशन विभाग कार्यालय में ले जाकर एसडीएम ने बात सुनी जिसमे आशुतोष तिवारी, राघव शुक्ल, कैलाश आदि ने बताया कि सप्लाई इस्पेक्टर कृपाशंकर कभी भी अपने कार्यालय नहीं आते हैं औरआये दिन सदस्यों के नाम राशन कार्डो से कटवाते रहते है व कई लोगों के राशन कार्ड ही लिस्ट से हटा दिए जाते है। लोगों के राशन कार्ड में आधार कार्ड कही और दर्ज करा दिए जाते जिससे आमजनमानस से अवैध वसूली का कार्य विभाग में चल रहा है। राघव शुक्ला ने बताया कि कई बार आधार कार्ड की कापी देने के बावजूद, करीब छः माह बीत जाने के बाद अभी तक नाम नहीं दर्ज किए हैं बार बार ऑनलाइन कराकर फार्म लिए जा रहे हैं। जिससे आम जनता की जेब भी ढीली हो रही हैं लेकिन काम के नाम पर केवल खेल खेला जा रहा है तहसील दिवस में लोगों की शिकायत को बाहर ही जबरदस्ती जमा करा लिया जाता हैं जिससे आम जनता आक्रोशित है। एसडीएम मैथा द्वारा लोगों के गुस्से को देखते हुये एक सप्ताह का समय दिया गया कि आये हुये लोगों का काम एक सप्ताह में ही किये जाने की हिदायत दी हैं। जिसमे प्रमुख रूप से कल्लू तिवारी, राघव, देवेंद्र, मुकेश, घनश्याम, रविकांत, ऋषि, रामलाल, जीतू, नन्हे, दीपू, सुमित, अजीत, विजय, अमित, रामभरोसे, विमला, किरन, नंखि बिटोली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।