कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृति हेतु विधानसभावार समस्त विकास खण्ड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत परिसर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला(विधवा) पेंशन/दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष समस्त पात्र जन सामान्य से आपेक्षा कि है कि दिनांक 24 एवं 28 तथा 29 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले कैम्प में पेंशन आवेदन पत्र से सम्बन्धित उपलब्ध अभिलेख लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे आवेदन पत्र की आॅनलाईन प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा सके।