घाटमपुर, कानपुर। माह का दूसरा थाना दिवस आज स्थानीय कोतवाली प्रांगण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह, कानूनगो आस्था पांडे व क्षेत्रीय लेखपाल व प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा। थाना दिवस में पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम संचित पुर निवासी गिरजा शंकर की पत्नी तारा देवी ने शिकायत की कि उसने करीब 8 माह पूर्व बालाजी टेलीकॉम पतारा में अपना मोबाइल सुधारने के लिए डाला था। कई बार जाने के बाद भी लौटाता रहा और आज जब वह अपना मोबाइल लेने गई तो उसे गाली गलौज कर भगा दिया। ग्राम लौकहा निवासी लालजी सचान ने शिकायत की कि वह न्यू लकी ब्रिक फील्ड का साझीदार है। और उसने ग्राम जैतीपुर निवासी शिव कुमार से मिट्टी खुदाई का एग्रीमेंट कराया था। लेकिन दबंग शिव कुमार खुदाई नहीं करने दे रहा है। कस्बे के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी विकास ने शिकायत की आज अपराहन इमरजेंसी अस्पताल के पास उसे कल्लू व रोहित ने पकड़ कर मारा पीटा और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी है। ग्राम बुढ़हानपुर सजेती निवासी चंद्रभान सचान ने शिकायत की कि वह घाटमपुर कस्बे के अशोक नगर मोहल्ले में रहता है। जहां उसका पुत्र अनूप कुमार उसे शराब पीकर प्रताड़ित करता है। उप जिलाधिकारी ने पीड़ितों की शिकायतें सुनने के बाद दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया। और शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को सौंपा है।