Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कमल कप टूर्नामेंट में सरदार पटेल, नमो इलेपिन, शहीद भगत सिंह की टीम रही अव्वल

कमल कप टूर्नामेंट में सरदार पटेल, नमो इलेपिन, शहीद भगत सिंह की टीम रही अव्वल

फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा दो दिवसीय कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओम ग्लास स्टेडियम राजा के ताल पर हुआ। टूर्नामेंट का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर ने बाॅल खेलकर किया।
इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि भाजपा खेल भावना को बढ़ाने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। शानिवार को टूर्नामेंट का पहला मैच सरदार पटेल इलेविन और डा. भीमराव अम्बेडकर इलेविन के मध्य खेला गया। सरदार पटेल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 86 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी डा. भीमराव अम्बेडकर की टीम 10 ओवरों में मात्र 52 रन ही बना सकी। इस तरह टूर्नामेंट में सरदार पटेल की टीम 34 रनो से यह मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में मुख्य अतिथि आगरा से आये हुये भाजयुमो ब्रजक्षेत्र के उपाध्यक्ष अरविन्द पाराशर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। द्वितीय मैच नमो इलेविन और पं. दीनदयाल उपाध्याय इलेविन के मध्य खेला गया। जिसमें नमो इलेविन की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 50 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी पं. दीन दयाल उपाध्याय की टीम 22 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह दूसरा मैच नमो इलेपिन की टीम ने 28 रनों से जीत लिया। वहीं टूर्नामेंट तीसरा मैच डा. एपीजे अब्दुल कलाम इलेविन और शहीद भगत सिंह टीम के मध्य खेला गया। जिसमें शहीद भगत सिंह की टीम 66 रनो से जीत दर्ज की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथ मनीष अग्रवाल, योगेन्द्र चैहान एवं कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के ब्रजक्षेत्र के सहसंयोजक नाग्रेन्द्र चाटर, महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, दीपक गुप्ता, प्रशांत शर्मा, हेमंत अग्रवाल, नरेन्द्र यादव, हिमांशु, दीपक अग्रवाल, सुमित तोमर, शंकर गुप्ता, रंजीत शर्मा, अनिरूद्व उपाध्याय, गौरव प्रजापति, अंशुल तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु नारंग एवं सहसयोजक राहुल यादव एवं अतुल यादव रहे। वहीं जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल स्पोट्र्स स्टेडियम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में दो दिवसीय कमल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिव्या चैहान और मेयर नूतन राठौर ने फीता काटकर किया गया। देवेश भारद्वाज ने बताया इसमें आठ टीमें भाग ले रहीं हैं। पहला मैच टीम 1 अटल इलेविन और टीम 2 नमो इलेविन के बीच खेला जा रहा है। कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच के दौरान महानगर मीडिया प्रमुख विकास पालीवाल, राहुल शर्मा, हिमांशु शर्मा, आकाश गर्ग, आंसू चक, सार्थक पलिया, दिव्यांश ठाकुर आदि मौजूद रहे।