Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

सरकार से मांग पूरी कराए जाने को लेकर नारेबाजी
टूंडला। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूंडला पर संविदा कर्मचारी एकजुट हुए। डाॅ. केके निगम ने कहा कि संविदा कर्मचारी स्थाई कर्मचारियों की भांति ही काम करते हैं। इसके बाद भी दोनों के वेतन में समानता नहीं है। स्थाई चिकित्सक अस्पताल में जिस समय आते हैं हम लोग भी उसी समय पर आकर अपने कार्य का निर्वहन करते हैं। हमारी सरकार से मांग है कि एचआर स्कीम लागू की जाए। समान पद, समान वेतन की मांग को पूरा किया जाए। फार्मासिस्ट प्रसून प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे समय से हम संविदा कर्मचारियों की मांग चली आ रही है। जिस पर सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही। सातवें वेतन के हिसाब से उन्हें भी मानदेय दिया जाए। ऐसी ही मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में संविदा कर्मचारी आंदोलनरत हैं। मांग पूरी न होने पर 21 जनवरी से आंदोलन को तेज करने का काम किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर संविदाकर्मी अपनी आवाज बुलंद करने का काम करेंगे। इस दौरान संविदा पर काम करने वाले चिकित्सक, फार्मासिस्ट के अलावा कंप्यूटर आॅपरेटर भी शामिल रहे।