नाकामयाब साबित हुए दरोगा संतोष सोनकर को पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन हाजिर
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब मैथा चौकी प्रभारी संतोष सोनकर को पुलिस अधीक्षक राधे श्याम ने लाइन हाजिर कर दिया उनकी जगह कोतवाली में बतौर कस्बा इंचार्ज तैनात अनिलेश कुमार यादव को मैथा चौकी का प्रभारी बनाया है। मैथा क्षेत्र में संतोष सोनकर की नियुक्ति के बाद क्षेत्र के कोढ़वा स्टेट बैंक मैथा के बगल में शराफा की दुकान व हाल ही में मदारपुर गाजी उद्दीन में बालाजी धाम में चोरी की घटनाएं हुई थी जिन घटनाओं को रोक पाने में मैथा चौकी प्रभारी संतोष कुमार पूरी तरह विफल रहे तथा आपराधिक वारदातों के बाद घटनाओं के खुलासे में भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी हालांकि पिछले दिनों बागपुर चौकी प्रभारी द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह के द्वारा बैंक के बगल में सराफा दुकान में चोरी की घटना स्वीकार की गई थी लेकिन मैथा चैकी प्रभारी संतोष सोनकर के द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में कहीं सक्रिय भूमिका नहीं दिखी जिससे नाराज है एसपी ने मैथा चौकी प्रभारी संतोष सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया और शिवली कोतवाली के तेजतर्रार दरोगा अनिलेश यादव को मैथा की कमान सौंपी है और आपराधिक वारदातों के खुलासे की जिम्मेदारी भी देकर उनके वर्क आउट का निर्देश दिया है। शिवली कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव के ट्रांसफर की खबर जैसे ही कस्बे में फैली वैसे ही कस्बे वासियो में मायूसी छा गयी। जहाँ एक ओर कस्बे वासियो में मायूसी छाई वही दूसरी ओर अराजक तत्वों ने राहत की सांस ली। आप को बता दे कि तेज तर्रार कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव ने कस्बा वासियों के दिलो में अपनी अहम जगह बना ली है। वही कस्बा वासियो में चर्चा है कि जब से कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव ने कमान सँभाली है तब से कस्बे में एक भी घटना घटित नहीं हुई है। कस्बा वासी राहत की सांस महसूस कर रहे हैं। आप को बता दे कि नौजवान उपनिरीक्षक अनिलेश यादव पूर्व में भाऊपुर चौकी इंचार्ज के पद पर रहे उन्होंने भाऊपुर चौकी में ऐसे कार्यो को पूरा किया कि उनको भाऊपुर की जनता कभी भूल न पाएगी। जुआ, शराब माफियाओं, अनेक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। वर्तमान में रहे शिवली कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे जहाँ उन्होंने अपने कामो के दम पर कस्बे में हीरो बने हुए है। आप को बता दे कि शिवली कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए दिन रात अथक प्रयास कर रहे है आपको मालूम हो कि हिन्दू – मुस्लिम के त्यौहारों का सिलसिला रहा हो या किसी की सुरक्षा व्यवस्था की बात हो अनिलेश कुमार स्वयं बस स्टॉप पर प्रतिदिन खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से बनाये रखने का कार्य करते है। किसी भी संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी भी करते है प्रतिदिन रात में कस्बे में गश्त भी करते है यही वो कारण है कि कस्बे में अनिलेश कुमार हीरो बन गए है कस्बे में इनके कार्यो की सराहना की जाती है।
जब संवाददाता ने अनिलेश कुमार से बात की तो पता चला कि वो अपनी ड्यूटी को इसी अंदाज में करते है स्वयं की गाड़ी से यातायात की समस्या हो या किसी आपराधिक गतिविधियां सभी का स्वयं की गाड़ी से ही आने जाने का कार्य करते है। अनिलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही और कामो को करेंगे जैसे फुटपाथ पर अतिक्रमण कारियो को सड़क से पीछे कर मार्ग से दूर करेंगे। वही ठिलिया वालो को सड़क पर बार बार चक्कर लगाने से रोका जायेगा जिससे यातायात बाधित न हो। अपराधियों के लिए एक फिल्मी तराने में नशीहत दी कि या तो जुर्म छोड़ दे या हमारा इलाका। यदि कोई भी कानूनी अपराध करता है तो वो कतई बक्शा नहीं जायेगा। और बताया कि वर्दी जनता की सेवा के लिए पहनी है जनता को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे। जिसके चलते पूरे कस्बे में उनके कार्यो की सराहना की जा रही है। वही एक ओर ट्रांसफर हो जाने से कस्बे वासियो में मायूसी छाई है। वर्तमान मैथा चौकी प्रभारी अनिलेश यादव को मैथा क्षेत्र एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने नियुक्त किया है आखिर अनिलेश यादव अपने आप को कितने बेहतरीन ढ़ंग से साबित कर पाते है। वही भाजपा नेता चारु अवस्थी, समाज सेवक चंदन तिवारी, समाज सेवक रमारमण श्रीवास्तव, समाज सेवक दीपक गुप्ता, लल्लू गुप्ता, रामजी, अनुराग, अनुभव, सौरभ तिवारी, केशव मिश्र, हर्षित, आशीष शुक्ल, प्रांजुल पांडे आदि लोगो ने कस्बा इंचार्ज रहे अनिलेश यादव को मैथा चौकी प्रभारी नियुक्त किये जाने पर बधाई दी।