फिरोजाबाद। विगत रात्रि में जहाॅ लोग बारिस तेज हवा के चलते अपने घरों में सो रहे थे। वही एसएसपी द्वारा टूण्डला में जाकर थाने को औचक निरीक्षण कर लिया। निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ कार्यालय रजिस्टर नम्बर चार, आठ मालखाना रजिस्टर एच-एस रजिस्टर तहसील दिवस रजिस्टर आदि चैक कर डाले।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल विगत रात्रि में थाना टूण्डला पहुच गये। जिनको देख थाने में हडकम्प मच गया। जिनको देख थाना पुलिस अपने-अपने कार्य में एक दम सर्तक हो गयी। थाना प्रभारी सहित उ0नि0 थाने पर पहुच गये। जहां निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ कार्यालय रजिस्टरों को चैक किया वही चार नम्बर रजिस्टर के साथ आठ नम्बर रजिस्टर को चैक करने के काद मालखाना रजिस्टर चेक किया। तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को कितना प्रोगरेश हुआ आदि कार्य को देखने के बाद थाने में सभी लोगो के साथ बैठकर निर्देश दिये कि प्राथमिता के आधार पर थाने में शिकायत कर्ता को पीला कागज देने के साथ निरीक्षण स्थल पर पहुच कर घटना की जानकारी लेने के बाद निस्तारण कराना , कार्यवाही रात्रि में चैकिंग के साथ अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये। वही कहा कि वारिस तेज हवा हम लोगो को सिखाती है कि बाधा से किस तरह निपटा जायेगा।