Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैस अलाव हुए फेल, लकडी जलाकर लोगो ने लगाये अलाव

गैस अलाव हुए फेल, लकडी जलाकर लोगो ने लगाये अलाव

पानी बन्द होने के बाद सुबह से बाजार में जले लकडी के अलाव
फिरोजाबाद। विगत रात्रि में अचानक बारिस के साथ तेज हवा के चलते सर्दी बढ़ने लगी। वही नगर निगम द्वारा सर्दी के लिए लगाये गये गैस अलाव फैल होते दिखायी दिये। लोगो ने आज तडके से ही लकडी जलकर अलाव लगाये और सर्दी से खुद को बचाने का कार्य किया।
सर्दी के चलते नगर निगम द्वारा शहर के अधिकांश चैराहों पर गैस अलावों की व्यवस्था की गयी थी। जिससे लोगो को रात्रि में गुजरने वाले लोगो को गैस अलाव से राहत मिल सके। लेकिन एक ही बारिस, तेज हवा ने गैस अलावों की हवा निकाल दी। हवा से गैस की जलती आग बुझ गयी। बारिस के कारण अलाव की सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी खुद को बचाते नजर आये। सुबह होते ही सर्दी से बचने के लिए घण्टाघर चैराहा, उर्वशी चैराहा टीला मौहल्ला, जलेसर रोड आदि स्थानेा पर लग लकडी जलाकर खुद को सर्दी से बचाते नजर आये। वही काली मन्दिर के समीप चाय से एक ठेल के समीप लोगो ने लोहे के तसले में अपने घरों से लकडी लाकर अलाव जलाया। उसके बाद काफी लोग एकत्रित होकर आग से हाथ सेकते नजर आये।