सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बा पुरदिलनगर के जंगलों में चोरी कर लायी गई गाय की गौकशी करने के मामले में कल दो आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने आज तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
कोतवाली परिसर में आज कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि कस्बा पुरदिलनगर में गौकशी काण्ड के दो आरोपियों को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान गौकशी काण्ड में शामिल 3 आरोपियों के नाम प्रकाश में आये और आज मुखबिर की सूचना पर कहीं जाने की फिराक में खडे तीन आरोपियों को पंत चैराहा से गिरफ्तार किया गया है जिसमें उक्त काण्ड का सरगना भी शामिल है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में चाहत पुत्र सूखा, शाहरूख पुत्र जलाल व ईशहाक उर्फ पप्पू पुत्र कल्लू निवासीगण सोरों गेट पुरदिलनगर हैं जबकि इनका एक साथ अजमेरी पुत्र यूसूफ निवासी मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी सिकन्द्राराऊ अभी फरार है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मुन्नालाल, सिपाही शीलेश कुमार, कमलकांत, हामिद अली व अरविन्द्र शामिल थे।