Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएसजेएम के स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह में विद्यार्थियों का प्रतिभा प्रदर्शन

सीएसजेएम के स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह में विद्यार्थियों का प्रतिभा प्रदर्शन

डाॅ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्थापना दिवस सप्ताहिक समारोह के दूसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में प्रदर्शनी एवं वाॅल पेंटिंग में प्रतिभाग करने हेु पहुंचे। विज्ञान प्रदर्शनी में 25 टीमों ने प्रतिभाग किया तो वाॅल पेंटिंग में 21 टीमों ने। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल यादव, स्थापना दिवस समारोह के संयोजक डाॅ.सुधांशु राय एवं यूआईईटी के निदेशक डॉक्टर आरएन कटियार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कुलसचिव ने वहां पर उपस्थित अलग-अलग विभागों जैसे यूआईटी एजुकेशन पैरामेडिकल बायो साइंसेज फार्मेसी इत्यादि विभागों की माॅडल को देख कर उनकी सराहना की। किसी बायो मेडिकल वेस्ट पर तो किसी ने ड्रोन का माॅडल बनाया। जो अत्यंत सराहनीय था। इस अवसर पर निर्णयाक के रूप में एचबीटीयू के प्रोफेसर प्रशांत वर्मा मौजूद रहे। जिन्होंने इस प्रदर्शनी के विजेता का निर्णय किया। प्रथम स्थान पर विजेता यूआईटी के एमएसएमई विभाग के योगेश सक्सैना, रजत कुमार एवं यशदीप की टीम रही तो वहीं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक डाॅ. सुधांशु राय एवं फाइन आर्ट के निदेशक डाॅ. बृजेश कटियार ने किया। डाॅ. सुधांशु राय ने बताया कि वाॅल पेंटिंग में 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें परिसर के फाइनेंस डिपार्टमेंट, होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, शिक्षा विभाग के साथ-साथ वीरेंद्र स्वरूप महाविद्यालय, अभिनव सेवा संस्थान, चित्र डिग्री कॉलेज, डीसी लॉ काॅलेज आदि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग की प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। डाॅ. बृजेश कटियार ने बताया कि कल इस प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए जाएंगे। आज छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ विश्वविद्यालय की सूनी दीवालों पर रंग और अपनी भावनाओं को उकेरा। शाम को सभी लोगों ने उन चित्रों के सामने अपनी सेल्फी भी ली। जो कि एक विश्वविद्यालय में नया प्रयोग किया गया। जिसका एक अति उत्तम प्रभाव दिखा डॉक्टर राय ने बताया कि कल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय एवं महा विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ हेतु कल्चरल कार्यक्रम होंगे। साथ ही क्विज एवं डिबेट प्रतियोगिता भी होगी। गायन प्रतियोगिता एवं पहली बार शिक्षक और स्टाफ रैंप पर उतर कर अपना जलवा भी प्रदर्शित करेंगे। यह प्रोग्राम दोपहर 2ः30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर समारोह की सह संयोजक डाॅ. बार्शी सिंह, डाॅक्टर अर्पणा कटियार, मीडिया प्रभारी डाॅ. विवेक सचान यूआईटी की शिक्षक डाॅ. अर्पिता यादव, डाॅक्टर राशि अग्रवाल, डाॅक्टर सरस्वती सरकार, डाॅ. विनीता, डाॅ. पारुल, डाॅक्टर दीपक वर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, डाॅ. लोकेश्वर सिंह, डाॅ. आदर्श इत्यादि उपस्थित रहे।