Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लगातार बढ़ रही हैं कस्बे में चोरी की वारदातें

लगातार बढ़ रही हैं कस्बे में चोरी की वारदातें

शिवली पुलिस चोरी की घटनाओं में लगाम लगाने में नाकाम साबित
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से कस्बे के लोगों में दहशत फैली है पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है चोरियां जिसके चलते लोगों ने अपने घरों व दुकानों की रखवाली करने में लगे है वही शिवली पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही है आप को बता दे कि शिवली कस्बा में संजू गल्ला व्यापारी का कार्य करते है जिसकी वजह से कस्बा में गल्ला गोदाम बना रखा है गल्ला गोदाम को चोरों ने निशाना बनाते हुए सेंध मारी कर व्यापारी का लगभग 10 बोरी लाही व 15 बोरी गेंहू, गल्ला चोरों ने पार कर पुलिस पर गस्त पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। वही गल्ला व्यापारी के यहाँ काम करने वाले युवक ने बताया कि संजू निजी काम से बाहर गए है। शिवली पुलिस पर गस्त न करने पर व्यापारियों में रोष व्याप्त है वही व्यापारियों का कहना है कि नव नियुक्त कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र कुमार पर सवाल खड़े कर सख्त गस्ती की मांग की है अभी हाल ही में कांग्रेस नेता रामू दीक्षित की दुकान को लगातार दो बार निशाना बनाया गया लेकिन पुलिस अपने हाथों पर हाथ धरे बैठी रही लेकिन चोरों के हौसले आज भी बुलन्द है कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए है पुलिस रात में क्या गुल खिला रही है अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही की जाने की व्यापारियों सहित ग्रामीणों ने मांग की है चोरी की घटनाएं के साथ साथ पिछली चोरियों के न खुलने से ग्रामीणों के बीच से आवाजे आना शुरू हो गयी है जिसको शान्त कराना शिवली पुलिस के बस की बात नही लग रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गल्ला व्यापारी के गोदाम में ये चौथी चोरी हुई है। आखिर पुलिस विभाग चोरों पर कार्यवाही करने से क्यो कतरा रहा है। पुलिस की महिमा से चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है। वही संवाददाता के पूछे जाने पर कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र कुमार भड़क कर सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए वही पत्रकार से रौब दिखाते नजर आए कहा कि मामले में उनको कुछ नही पता कोतवाल से पूछ लो कहकर फ़ोन काट दिया। कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है। वही खबर लिखे जाने तक तहरीर दर्ज नही की गई है।