Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फरियादियों की समस्याओं को रूचि लेकर युद्धस्तर पर करें निस्तारणः डीएम

फरियादियों की समस्याओं को रूचि लेकर युद्धस्तर पर करें निस्तारणः डीएम

डीएम, एसपी डेरापुर तहसील में फरियादियों की समस्यायें सुनते हुए व मौजूद फरियादी

सम्पूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में आयी 275 में 12 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 275 फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में 275 शिकायतों में 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी कराया तथा शिकायतें आयी विकास विभाग 55, राजस्व 75, पुलिस 35, राशन कार्ड 34, विद्युत 36, डीएसडब्लू 5, नगर पंचायत डेरापुर 10, डीपीआरओ 10 तथा अन्य 19 आदि विभागों की आयी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना व उनका गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग, विद्युत, समाज कल्याण विभाग व राजस्व, पुलिस विकास, पुलिस आदि की सबसे ज्यादा शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार आपूर्ति व समय से ट्रान्सफार्मर बदलना, जर्जर तारों को बदलना, विद्युत विभाग के अधिकारी गंभीरता से ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए शासन को पत्र भेजा जायेगा। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण कराया।
इस मौके पर एसडीएम दीपाली कौसिक, डीएफओ ललित मोहन गिरी, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, पीडी शिवकुमार पाण्डेय, तहसीलदार, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, बीएसए संगीता सिंह, अधिशाषी अभियंता जल निगम, लोक निर्माण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।