Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सवर्ण जन जागृति चेतना यात्रा 17 को

सवर्ण जन जागृति चेतना यात्रा 17 को

वार्ता के दौरान जानकारी देते सर्वण समाज के पदाधिकारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा सर्वण जन जागृति चेतना यात्रा 17 फरवरी को किड्स हैप्पी स्कूल रसूलपुर से निकाली जायेगी।
प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय एवं यात्रा संयोजक हर्देश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 फरवरी को सर्वण जन जार्गति चेतना यात्रा किड्स हैप्पी स्कूल रसूलपुर से निकाली जायेगा। जो कि शहीद चौक पाठक मार्केट से शुरू होकर, नालवन्द चौराहा, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, डाकघर चौराहा, रामलीला चौराहा, कोटला चुंगी होते हुए कोटला रोड बम्बा चौराहा पर सम्पन्न होगी। साथ ही कहा कि सवर्ण समाज हर स्तर पर पिछडा जा रहा है, जिसका कारण एक साजिस के चलते सभी राजनीति दल सवर्ण समाज को शीर्ष नेतृत्व से खत्म करते जा रहे है। आरक्षण रूपी काला कानून समाज के प्रतिभाशाली नौजवानों का भविष्य अंधकार में हो रहा है। 90 प्रतिशत अंक आने पर सर्वण समाज के नौजवान नौकरियों से वंचित रह जाते है। 50 प्रतिशत से कम अंक पर ओबीसी व एससी वर्ग के लोग नौकरियाॅ पा रहे है। युवा उद्योगपति विश्वदीप गुप्ता दीपू ने कहा कि आज समाज के युवाओं को साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनको आगे बढ़ने से साजिश के तहत रोका जा रहा है। जागृति से लोगों के गरीब बच्चो को पढ़ाने के साथ आगे बढ़ाया जायेगा। वार्ता के दौरान दिनेष शर्मा, एसके भटनागर, राघवेन्द्र गुप्ता, तरूण उपाध्याय, रविल, राजीव जैन, बाकेश, नीरज शर्मा, रमेशचन्द्र, अशोक कुमार शर्मा, ठा. मोहनसिंह, पंकज पाठक, विश्वदीप गुप्ता दीपू आदि मौजूद रहे।