फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय किसान नौजवान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि किसान योजना के लाभार्थियों की सूची जो लेखपालों को सत्यापन को दी गई है। उसमें ज्यादातर किसानों के नाम नहीं है। जिनके नाम है उन पर जमीन ही नहीं है। जिसके चलते किसानों में आक्रोश पैदा हो रहा है। जिससे आपस में विवाद की स्थिति बन रही है। साथ ही कहा कि लेखपालों को खतौनी में से देखकर ही लाभार्थी सूची बनाई जाये। जिससे गड़बडी की गुजाइश ही नहीं रहे। श्री यादव ने कहा जैसी कि कि भाजपा की कार्यशैली है फूट डालो, आपस में लड़ाओ और शासन करों। परंतु किसान संगठन इसका हर स्तर पर विरोध करता है। अगर जरूरत पड़ेगी तो संगठन आंदोलन करेंगा।