पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
रायबरेली, सलमान चिश्ती। पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या करने की झूठी सूचना देना व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 100 नं0 पर डायल कर अजय वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा निवासी सत्यनगर थाना कोतवाली नगर जनपद – रायबरेली ने सूचना दिया कि मैने अपनी पत्नी की कुल्हाडी से हत्या कर दी है। तथा मै घर पर मौजूद हूँ। जिस पर पीआरवी यूपी 32 डीजी 3278 व थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर सूचनाकर्ता की पत्नी फूलमती जिन्दा मिली तथा उन्होने बताया कि उसके पति शराब पीने के आदी है। तथा अक्सर मारपीट करते है। आज भी इन्होने मेरे साथ मारपीट की तथा अपने फोन से मेरी हत्या करने की झूठी सूचना दी है। पास पड़ोस के लोगो से भी पूछताछ करने पर घरेलू विवाद व मारपीट का होना पाया गया। अजय वर्मा द्वारा हत्या जैसे गम्भीर अपराध की झूठी सूचना डायल 100 को दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उ0नि0 मान सिंह यादव की तहरीर पर मु0अ0सं0 100/19 धारा 66ए(बी) आई0टी0 एक्ट व 177 आईपीसी के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी, बलवन्त कमार यादव कोतवाली नगर रायबरेली की मुख्य भूमिका रही।