Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीबों को भेंट किए कम्बल

सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीबों को भेंट किए कम्बल

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सर्वधर्म सेवा समिति (पंजी.) गोलाघाट के तत्वावधान में मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, जन सामना के सम्पादक व भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली के सदस्य श्याम सिंह पंवार के करकमलों द्वारा कम्बल वितरण कर किया गया। इस मौके पर श्री पंवार ने समिति के सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा लोगों को कम्बल भेंट किए गए। समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र बाल्मीकि ने बताया गरीब तबके के लोगों की सहायता करने व मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि समाजसेवी नीत कुमार ‘नितिन’ का सहयोग सराहनीय रहा है और वह स्वयं गरीबों की मदद के लिए सदैव ही तत्पर रहते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष विजय निगम ने बताया कि समिति जल्द ही नशा मुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी। समिति के महामन्त्री नरेश कठेरिया ने बताया कि मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों के उत्थान के लिए समिति ने कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है जिसके माध्यम से गरीब व असहाय लोगों की मदद करने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन नरेश कठेरिया ने किया।
इस मौके पर समय संचार समाचार पत्र के सम्पादक आर. एस. यादव, पत्रकार शाहिद अली, पार्षद पति सुमित तिवारी, राजाराम, देव कुमार, मोहन लाल साहसी, अलर्ट टीम के उप सम्पादक चन्दन जायसवाल, अलर्ट टीम के सम्पादक के. के. साहू, डब्लू बाल्मीकि, चमन बिरहा, ममता, संजय टेकला, प्रेम कुमार, अतुल कुमार, विनय सेन, सतीश, संतोष कठेरिया, बृज किशोर, अरूण कठेरिया, संजय उर्फ सन्नी, रजनी देवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।