घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन हाल में आज दोपहर अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 से अधिक जवानों के शहीद होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसमें अधिवक्ताओं ने आतंकवादियों के कायराना हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने व दुखी परिवारों के लिए ईश्वर से ढाढस की प्रार्थना की। शोक सभा के बाद वकीलों ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कचहरी कैंपस से तहसील कैंपस पहुंचे, जहां घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान व महामंत्री शिव सिंह परमार ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी को सौंपा जिसमें पाकिस्तान के 4000 जवानों के सर कलम करने आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाए जाने व पाकिस्तान पर आक्रमण करने की मांग की गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष श्याम बाबू सचान महामंत्री शिव सिंह परमार पूर्व अध्यक्ष कमलापति त्रिपाठी, रामप्रकाश भदौरिया, आशुतोष सचान, विनोद त्रिपाठी, महेंद्र वर्मा, भानु प्रताप सिंह, गुरु प्रसाद गौतम, राजेश यादव, बलवान सिंह, यदुनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, शेखर सिंह, हरिनाथ सिंह, अनवार अहमद, अशरफ अहमद, आशुतोष सचान, पंकज सचान, सत्यनारायण शर्मा, उजयारी लाल यादव, राम गोपाल कुरील आदि एक सैकड़ा से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद रहे।