आगरा, जन सामना ब्यूरो। टंकी नगर (आगरा) में अंजली डिजिटल रिकार्डिंग स्टूडियो का शुभारम्भ किया गया। स्टूडियो के खुलने से अब क्षेत्रीय प्रतिभाओं को दूर दराज जैसे दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा में नहीं जाना पडे़गा। जो आधुनिक सुविधाएं बड़े-बड़े शहरों में गायक/गायकाओं को मिलती थी। वे सभी सुविधाएं अब क्षेत्रीय स्तर पर मिलने लगेंगी। साथ ही नवोदित प्रतिभाओं को नाममात्र के सहयोग शुल्क पर अपनी प्रतिभा को निखारने का एक माध्यम मिल रहा है। इसके साथ ही कुछ विशेषताओं पर यह सुविधा पूर्णतः निशुल्क भी रखी जा रही है। ऐसा कहना है स्टूडियो हेड मि0 बॉबी वर्मा का।
स्टूडियो का शुभारंभ लायक सिंह शास्त्री ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कला जगत के कई महानुभाव उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख हैं, मायाराम शास्त्री, मनोज, जयकिशन वर्मा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), दिनेश टाइगर, बंटी राजस्थानी, मुरारीलाल वर्मा (गायक) आदि रहे।