चन्दौली, दीपनारायण यादव। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा चकिया के सोनहुल में शनिवार को सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के शिलान्यास व सभा सम्बोधन के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतहतों को आवश्यक निर्देश दिये।बताते चले की ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के शिलान्यास के लिए गृहमंत्री को 23 फरवरी को आना था लेकिन प्रोग्राम टल जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर देना पडा था लेकिन उसी दिन 2 मार्च को आगमन का समय निर्धारित किया गया था। बता दें कि गृहमंत्री का यह गृह जनपद के साथ गृह ब्लाक भी है जिससे लोगो की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर आने की सम्भावना है। सुरक्षा के बाबत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए पुलिस फोर्स की भारी व्यवस्था की गयी है जिसमें 3 एडिशनल एस.पी, 7 क्षेत्राधिकारी, 12 थाना प्रभारी, 17 इंस्पेक्टर, 150 उप निरीक्षक, 2 कम्पनी पीएसी, दो टीएसआई, 683 हेड़ का०/का०, 5 महिला उप निरीक्षक, 60महिला का०के आलावा सीआरपीएफ के जवानों के साथ अन्य तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।