डायलिसिस के लिए मरीजों को आगरा तक दौडना पड़ता था अब नहीं भागेंगें आगरा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन फीता काट कर किया। वही जिला अस्पताल में आज डायलिसिस सेंटर की स्थापना होने से अस्पताल के साथ शहर की जनता को भी काफी खुशी हुई।
जिला में डायलिसिस सेन्टर न होने के कारण मरीजों को आगरा ले जाना पडता था। जिससे काफी लोगो की जान को खतरा बना रहा। उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर विधायक मनीष असीजा से सीएमएस डा0 आर के पाण्डे ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था। आज जिला अस्पताल एव क्षयरोगाश्रम में डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन किया गया। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि बाइस प्रेसिडैन्ट डीसीडीसी किडनी केयर कमल राज सीएमओ ढा0 एस के दीक्षित के सहयोग से आज जनता के लिए एक अच्छा कार्य कराया जा रहा है। जनता को अव आगरा नहीं जाना पडेगा। उद्धाटन के दौरान महानगर अध्यक्ष पूर्व सुनील शर्मा, श्यामसिंह यादव पूर्व सभासद, भगवानदास शंखवार, रविन्द्र शर्मा, डा0 आलोक राधेश्याम यादव, डा0 अखिलेश शर्मा, सुनील मिश्रा, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, अमित विद्यार्थी, दिनेश, अजीत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।