Tuesday, May 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाखों की लागत से होगा सीसी सड़क का नगला मोती में निर्माण कार्य

लाखों की लागत से होगा सीसी सड़क का नगला मोती में निर्माण कार्य

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा आज नगर के मोती का नगला में लाखों की लागत से बनने वाले सीसी मार्ग का भूमि पूजन किया। पूजन के दौरान क्षेत्रीय लोगों सहित नगर निगम के पार्षद भाजपा नेता मौजूद रहे।
नगर विधायक मनीष असीजा इन दिनों नगर के विकास कार्य के लिए जाने जाते है। इसी क्रम में आज विकास की एक ओर कदम चलते हुए नगला मोती में लगभग 63 लाख की लागात से बनने वाले सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन हवन करके किया। इस मौके पर नगर निगम की पार्षद पूनम शर्मा, पार्षद पति किशनमुरारी अग्रवाल, के साथ दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। नगर विधायक मनीष असीजा ने इस मौके पर बताया कि त्वरित आर्थिक विकास योजना हेतू वर्ष 2018-19 में विधान सभा फिरोजाबाद के अन्तर्गत मुख्यमन्त्री घोषणा से आच्छादित कार्य नगला मोती सीताराम ग्लास से लेकर बी0के ग्लास तक सीसी सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण अभियन्ता विभाग प्रखण्ड फिरोजाबाद अनुमानित लागत 63.08 लाख होगी। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का अनियमिता नही होगी। क्षेत्रीय पार्षद नगला मोंती मुनीन्द्र यादव की नजर निर्माण कार्य पर रहेगी।