फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा नगर के तीन वार्डो में जाकर लाखो की लागात से बनने वाली गलियों के साथ सडको को श्री फल तोडकर शुभारम्भ कराया। वही विभिन्न इलाकों में निर्माण कार्य की पट्टिकायें का अनावरण किया।
नगर में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर निगम की महापौर नूतन राठौर अपने साथ उपसभापति योगेश कुमार शंखवार पार्षदों को लेकर भूमि पूजन के साथ पट्टिकाओं को अनावरण किया। सर्वप्रथम वार्ड नम्बर 33 मनोज शंखवार के वार्ड में इंटर लोकिंग निर्माण के दौरान पट्टिकायों शिलान्यस श्रीफल तोड कर किया। इस मौके पर राकेश यादव पार्षद के साथ कई पार्षद मौजूद रहे। वही दूसरे स्थान पर वार्ड नम्बर 52 नूर नगर में क्षेत्रीय पार्षद असलम रजा उर्फ गुड्डू के साथ प्यारे मिया के मकान से मस्जिद तक क्षतिग्रस्त गलियों में इंटर लाॅकिंग का श्रीगणेश कराया। वही तीसरे स्थान पर नगर के हिमायूपुर नाले की पुलिया पर आशोक राठौर, रविन्द्र सिं िके क्षेत्र वार्ड नम्बर 28 में हिमायूपुर चैराहा तक हाॅटमिक्स प्लान्ट द्वारा सड़क सुधार कार्य का हवन पूजन के साथ शुभारम्भ कराया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश नेता नानक चन्द्र अग्रवाल, डा0 रामकैलाश यादव, अंकित तिवारी सुरेन्द्र राठौर निकुन्ज शुक्ला, किसान युनियन की नीता पाण्डे महेश गुप्ता पूर्व सभासद, विजय शर्मा पार्षद, आदि दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर महापौर नूतन राठौर ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से स्वीकृत कार्य लाखो की लागात से कराये जा रहे है। नगर में कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से अछुता नहीं रहेगा।
Home » मुख्य समाचार » करोड़ों की लागत 14वें वित्त आयोग से स्वीकृत धनराशि से होगा नगर का विकास- महापौर