⇒दस मार्च को पालीवाल आॅडिटोरियम में होगा नाटक पंचलाइट
फिरोजाबाद। वर्तमान में फिरोजाबाद से नाट्य कला विलुप्त सी होती जा रही है। डा. मनोज चतुर्वेदी और अर्चना चतुर्वेदी द्वारा रंगमंच को बढ़ावा देने के लिये कदम आगे बढ़ाये गये हैं जिसके माध्यम से रंगमंच के जो भी कलाकार प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हों आगे बढ़ना चाहते हैं वे संपर्क कर सकते हैं। आज फिल्मों और टीवी सीरियलों में ज्यादातर सफल कलाकारों ने रंगमंच से ही शुरूआत की है।
ये जानकारी शहर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित वार्ता के दौरान डा. अपूर्व चतुर्वेदी ने दी। साथ ही बताया कि इसी क्रम में शान्ती देवी चतुर्वेदी कला प्रोत्साहन समिति, फिरोजाबाद व रंगलोक सांस्कृतिक संस्थान, आगरा द्वारा दस मार्च को सायं सात बजे शहर के गांधी पार्क चैराहा स्थित पालीवाल आॅडीटोरियम में नाटक पंचलाइट और बड़े भाईसाहब की प्रस्तुति होगी। जहां पंचलाइट नाटक की रचना कणीश्वर नाथ रेणु, परिकल्पना, संगीत व निर्देशन रंजीत कपूर द्वारा है वहीं बड़े भाईसाहब की रचना मुंशी प्रेमचन्द और निर्देशन डिम्पी मिश्रा का है। जो इस कार्यक्रम में खास रूचि रखते हैं उनका स्वागत है। वहीं डा. मनोज चतुर्वेदी ने भी इस बारे में बताया कि आगरा में रंगमंच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अब हमारा प्रयास है फिरोजाबाद में भी रंगमंच की एक अलग पहचान बने। उन्होंने सभी से विशेष अपील की कि जो भी इस कार्यक्रम में आयें कृपया प्रस्तुति के दौरान अपने मोबाइल फोन बन्द रखें। दस वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश वर्जित है। फोटोग्राफी के वक्त फ्लैश का इस्तेमाल न करें। कार्यक्रम संयोजन डा. अपूर्व चतुर्वेदी, डा. मनोज चतुर्वेदी के अलावा अर्चना चतुर्वेदी है।