फिरोजाबाद। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांति पूर्ण निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विकासखंड जसराना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उतरारा, प्राथमिक विद्यालय पट्टी बनवारा, प्राथमिक विद्यालय अतुर्रा, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जसराना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा प्राथमिक विद्यालय नगला रामा आदि मतदान केंद्रों के मतदेय स्थलों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जिलाधिकारी ने प्राथमिक पाठशाला वनवारा के मतदान केंद्र मतदाताओं की सूची चस्पा कर दी गई है। सूची में नाम सत्येंद्र सिंह का फोटो किसी और का होने पर मौके पर ही फार्म 8 भरवाने के निर्देश बीएलओ को दिए गए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रत्येक बूथों पर क्षेत्र के मतदाताओं की सूची चस्पा की जाए और सूची में मतदाता का नाम न होने पर फार्म 6 अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से भरें और अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लें जिससे वोट डालने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर पिछले निर्वाचन का महिला पुरुषों का जेंडर रेश्यो, ईपिक रेश्यो तथा वोटर प्रतिशत का रजिस्टर अंकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदेय स्थलों पर लाइट, पानी, फर्नीचर, पंखा तथा मतदाताओं के बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। मतदेय स्थलों के निरीक्षण के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल द्वारा क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की जानकारी के लिए अपने अधीनस्थों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।