शिकोहाबाद। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गुणमंडी में औचक निरीक्षण किया गया। टीम को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों संग बैठक की और मिलावटी सामान न बेंचने की हिदायत दी। चेतावनी दी अगर कोई मिलावटी सामान बेंचता हुआ पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को दोपहर एक बजे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बड़े बाजार में औचक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा टीम को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दुकानों पर खाद्य पदार्थ चेक किए गये। निरीक्षण के बाद व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें होली के त्यौहार पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा अनावश्यक रूप से व्यापारियों को परेशान न करने की अपील की। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारियों को हिदायत दी कि त्यौहार पर कोई भी व्यक्ति रंगीन कचरी और पापड़ न बेंचे। मिलावली सामान मिलने पर सैंपलिंग की जायेगी। अधिकारी ने कहा कि एफएसएसएआई के ईट राइट इंडिया मिशन के संबंध में लोगों से खाने में नमक, चीनी और तेल कम सेवन करने का आह्वान किया, जिससे स्वास्थ्य ठीक रहे। मीटिंग में गोविंद प्रसाद अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, संजोग गुप्ता, राजीव गुप्ता, मनीष गुप्ता, अतुल गुप्ता, तन्नू अग्रवाल, मोहित अग्रवाल सहित व्यापारी मौजूद रहे।