Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनता ने दिया सड़क नहीं, तो वोट नहीं का नारा

जनता ने दिया सड़क नहीं, तो वोट नहीं का नारा

शिकोहाबाद। पुराना इटावा रोड़ रुकनपुरा की सड़क निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को सद्दाम हुसैन व सभासद सलीम मास्टर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें छह सभासदों ने जनता की मांग का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। चेतावनी दी अगर एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो आगामी दिनों में भूखड़ताल शुरु कर दी जायेगी।
मैनपुरी तिराहा से लेकर रुकनपुरा होते हुए नौशेहरा को जाने वाले मार्ग की हालत विगत कई वर्षों से खस्ता है। स्थानीय लोगों ने तत्कालीन डीएम नेहा शर्मा से रोड बनवाने के लिए गुहार लगाई। उन्होंने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। धरना प्रदर्शन में सभासद सलीम मास्टर, अकरम, इमरान, पंच्छी, सभासद पति मोहम्मद आसिफ, रफीक, पूर्व सभासद मोहम्मद शमीम, अब्दुल सत्तार के अलावा छोटे अली अंसारी, सपा नेता सराफत अली, मोहम्मद शाहिद, मंजर उल वासे, आशू, आदिल मौजूद रहे। सभासद और स्थानीय जनता ने चेतावनी दी अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो स्थानीय लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभासदों और स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उनकी समस्या का अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन को अन्य मोहल्ले के सभासदों ने अपना समर्थन दिया।