शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत प्रशासन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष की मेहनत रंग लाई। वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवली नगर पंचायत को स्वच्छता के मामले में राज्य में 64वां तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शिवली नगर को साफ सुथरा बनाकर जिले में प्रथम स्थान हाशिल होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू ने इसका श्रेय कर्मचारियों एवं नगर की जनता को दिया है। वहीं कस्बा वासियों से यह भी अपील की है कि इसी तरह का सहयोग करते हुए इस नगर को प्रदेश की टॉप 10 की सूची में लाना है।
शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवली नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली एवं कस्बा वासियों के सहयोग का नतीजा है कि वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवली नगर पंचायत ने जोन स्तर पर 118 वीं रैंक हासिल की है जोकि बीते वर्ष की अपेक्षा काफी बेहतर है बीते वर्ष जोन स्तर पर शिवली नगर पंचायत को 731 वी रैंक प्राप्त हुई थी। इसके साथ ही शिवली नगर को प्रदेश स्तर पर 64 वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि पिछले वर्ष शिवली नगर पंचायत स्वच्छता के मामले में 413 वें स्थान पर थी। यही नहीं कस्बा वासियों के भरपूर सहयोग का नतीजा है कि इस नगर को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिससे नगर पंचायत प्रशासन ही नहीं नगर वासियों के लिए भी गौरव की बात है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर हम लोग इसी तरह से एक दूसरे का सहयोग कर नगर को साफ-सुथरा बनाए रखेंगे तो निश्चित है कि वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवली नगर पंचायत प्रदेश की टॉप 10 की सूची में अपना स्थान प्राप्त करेगी। बताते चलें कि अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू ने नगर पंचायत की बागडोर संभालते ही केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया था इसी का परिणाम है कि शिवली नगर आज साफ सुथरा नजर आ रहा है।