Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्याओं को लेकर केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

समस्याओं को लेकर केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वाधान में चेयरमैन विजय कपूर की अध्यक्षता में केस्को मुख्यालय में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल को व्यापारिक समस्या से अवगत कराया जानकारी देते हुए चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने बताया कि केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। कानपुर के उद्यमीयों से विद्युत सप्लाई हेतु जमानत तिथि के रूप में दुगनी धनराशि की मांग की जा रही है। इस विषय में व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कुंभ मेले के समय में हमारे बहुत से उद्योग 4 महीने के लिए बंद कर दिए गए थे। वर्तमान में उद्योगों में धन का बहुत भाव चल रहा है। उद्यमी यहां कार्यरत कर्मचारियों की रोजी रोटी के लिए किसी प्रकार अपने उद्योग चला रहे हैं। इस समय विद्युत बिलों का भी भुगतान करने में उद्योगों को परेशानी होती है ऐसी स्थिति में दुगनी जमानत राशि जो कि लाखों में है मांगी जाना किस प्रकार से उचित है। क्षेत्र के अनेक उद्यमियों के पहले से जमा बिलों की धनराशि भी वर्तमान बिलों में जोड़ कर भेजी जा रही है जमा बिल को दिखाने पर भी आने वाले दिनों में वह बकाया धनराशि नहीं हटाई जाती है। बिलों को दिखाने पर भी आने वाले दिन में वह बकाया धनराशि नहीं हटाई जाती है जिसके कारण उद्यमियों को बार बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं ज्ञापन देने के दौरान मलिक विजय कपूर ने व्यापारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो अगली मुलाकात में व्यापारियों के साथ सभी मिलकर कैस्को एमडी को अपनी फैक्ट्रियों की चाबी सौंपेंगे क्योंकि व्यापारी कहां से व्यापार करे जब उसको कोई सरकार द्वारा राहत ही नहीं दी जा रही है। मुख्य रूप से उपस्थित विजय कपूर, ए एस कोटावाला आदि लोग मौजूद रहे।