नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। ‘आगमन’ समूह द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उर्दू घर ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में ‘The Fantastic Females ( Season-2) ‘प्रतिभाशाली महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक विमोचन एवं काव्य संध्या का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती निधि कटारिया द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीमा कपूर चोपड़ा गुजरात को तेजस्विनी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती निधि कटारिया एवं श्रीमती मोनिका चावला ने महिलाओं को प्राइड ऑफ़ वीमेन अवार्ड, Inspiring woman अवार्ड, युवा तेजस्विनी अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर निधि मिथिल भंडारे के उपन्यास ‘घूँघट‘, रश्मि अभय के काव्य संग्रह ‘कुछ अहसास तेरे मेरे दरमयां, शावर भक्त ‘भवानी के काव्य संग्रह ‘अरुणोदय‘ एवं प्रीति भारती के काव्य संग्रह ‘स्वप्निल हकीकत‘ का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।
समारोह में अनेक सुधीजनों की गौरवमय उपस्थति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की, सम्मान समारोह का सफल सञ्चालन डॉ स्वीट एंजेल एवं आगमन की ब्रांड एम्बेसडर प्रीती सक्सेना ने किया।